सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ
तीन किमी तक लगी रही वाहनों की कतार
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में बुधवार को मुंडन तिथि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इस दौरान पमि बंगाल, झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने रजरप्पा स्थित दामोदर-भैरवी संगम स्थल पर स्नान कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार कराया.
मंदिर क्षेत्र में भीड़-भाड़ होने के कारण दिन भर चहल -पहल बनी रही. मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह से ही दूर-दराज से लोग विभिन्न वाहनों से रजरप्पा मंदिर पहुंचने लगे थे. मंदिर परिसर में एक किमी दूर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी.
भुचूंगडीह तक (तीन किमी) वाहनों की लंबी कतार लगी रही. श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना कराने में अशेष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, चामू पंडा, सुभाशीष पंडा, सुबोध पंडा, सुजीत पंडा, लोकेश पंडा, पोपेश पंडा, ब्रजेश पंडा, पप्पू पंडा, रंजीत पंडा, दीपक पंडा आदि पुजारियों का मुख्य योगदान रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी दीपक कुमार, इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी, रजरप्पा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, एसआइ तिलक बहादुर सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.