23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की घटना का उदभेदन, कई मामले का खुलासा

टास्क फोर्स का गठन कर कोठार में की गयी छापामारी रामगढ़ : हर के दो -तीन घरों में लगातार हुई चोरी की घटना को देखते हुए टास्क फोर्स का गठन किया गया था. इस टीम ने छह-सात अप्रैल की सुबह कोठार गांव में तीन-चार घरों में छापामारी की. छापामारी टीम ने अनाड़ी खरवार उर्फ रजलाल […]

टास्क फोर्स का गठन कर कोठार में की गयी छापामारी
रामगढ़ : हर के दो -तीन घरों में लगातार हुई चोरी की घटना को देखते हुए टास्क फोर्स का गठन किया गया था. इस टीम ने छह-सात अप्रैल की सुबह कोठार गांव में तीन-चार घरों में छापामारी की. छापामारी टीम ने अनाड़ी खरवार उर्फ रजलाल खरवार को गिरफ्तार किया. काफी मात्र में सामान भी बरामद किया. उक्त जानकारी रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मंगलवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक नाइम एमएम का रेगुलर पिस्टल एवं दस नाइन एमएम का कारतूस भी बरामद किया है. पिस्टल पर अंकित नंबर 16330191 व एसबी-76 अंकित है. पुलिस इस नंबर को डीसी को सौंप कर जानने का प्रयास करेगी कि यह किस जिला द्वारा आवंटित रेगुलर पिस्टल है.
उन्होंने कहा कि पिस्टल व कारतूस पुलिस का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि टीम ने तीन-चार घरों से तलाशी कर काफी सामान जब्त किया है. मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बरामद सामान की पहचान के लिए मकान मालिकों को बुलाया गया है.
बरामद सामान का विवरण : बरामद सामान में 25 पीस विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, सैमसंग एलक्ष्डी 32 इंच, 21 इंच, वेस्टन टीवी 21 इंच, माइक्रो मैक्स एलक्ष्डी 32 इंच, वीडियोकॉन एलक्ष्डी, सैमसंग डीवीडी, रिमोट, चार छोटा स्पीकर, टुल्लू पंप नया, पीतल का गगरा, कठौता एक- एक पीस, लोटा दो पीस, बेल्ट व नकद 12 हजार 400 रुपये शामिल हैं.
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी व पुलिस बल : छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने किया. टीम में सअनि विनय कुमार ठाकुर, सअनि उमाशंकर सिंह, सअनि अखिलेश कुमार, सअनि महेंद्र मिश्र, हवलदार सोम टुडू व पुलिस बल में गणोश प्रसाद मंडल, बद्री प्रसाद यादव, धर्मेद्र कुमार, शंकर कुमार मुंडा, पैंथर मोबाइल के संजय तिवारी, संदीप कुमार सुमन, सुरेश यादव, मंजर, कमर जावेद, रामविलास पासवान व होम गार्ड के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें