28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल आज, होगी इनामों की बारिश

इसीएल के सामने खिताब बचाने की चुनौती. उरीमारी : कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का रोमांच बुधवार को पूरे चरम पर होगा. ट्वेंटी-20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले फाइनल मैच में चार बार का विजेता इसीएल का मुकाबला मेजबान सीसीएल से हिलव्यू स्टेडियम सयाल में होगा. दर्शकों से भरे मैदान पर फाइनल […]

इसीएल के सामने खिताब बचाने की चुनौती.
उरीमारी : कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का रोमांच बुधवार को पूरे चरम पर होगा. ट्वेंटी-20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले फाइनल मैच में चार बार का विजेता इसीएल का मुकाबला मेजबान सीसीएल से हिलव्यू स्टेडियम सयाल में होगा. दर्शकों से भरे मैदान पर फाइनल मैच में प्रत्येक चौके व छक्के पर इनामों की बौछार होगी.
मंगलवार को सीसीएल व डब्ल्यूसीएल के बीच खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में भी इनामों की बरसात रही. छक्के के लिए श्रीराम टेंट हाउस द्वारा दो सौ रुपये, चौके के लिए संवेदक कामदेव यादव द्वारा सौ रुपये, सेंचुरी के लिए जीएम प्रकाश चंदा द्वारा 10 हजार रुपये समेत अन्य प्रायोजकों द्वारा हाफ सेंचुरी, हैट्रिक विकेट पर इनाम रखे गये थे. हालांकि सेमीफाइनल का मुकाबला आशा के अनुरूप रोमांचक नहीं रहा.
बावजूद दर्शकों ने मैच में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी. पहली बार पराजित टीम के खिलाड़ी को सेमीफाइनल में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार डब्ल्यूसीएल के दीपेश को दिया गया. सेमीफाइनल मैच में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, जीएम प्रकाश चंदा, जीएम ऑपरेशन केपी सिंह, एसओपी वीएसपी सिन्हा, सैयद विलायतुल्लाह, उरीमारी पीओ जेएन गुप्ता, सयाल पीओ उमाशंकर सिंह, सीसीएल खेल अधिकारी आदिल हुसैन, संजय कुमार, एसके सतपति, आरके डोरा, एसके झा, डीके शर्मा, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे. इसीएल के सामने लगातार चार बार के खिताब को बचाने की चुनौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें