Advertisement
सीओ ने बालू घाट में छापामारी की
पतरातू : अंचल अधिकारी रितेश जायसवाल ने उपायुक्त के निर्देश पर डीजल साइड के समीप दामोदर नद के बालू घाटों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बालू घाटों पर कोई वाहन नहीं पाया गया और न ही वहां पोकलेन मशीन ही थी. सीओ ने एएसआइ शिबू उरांव सलीमुद्दीन व सशस्त्र बलों के साथ बालू घाटों […]
पतरातू : अंचल अधिकारी रितेश जायसवाल ने उपायुक्त के निर्देश पर डीजल साइड के समीप दामोदर नद के बालू घाटों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बालू घाटों पर कोई वाहन नहीं पाया गया और न ही वहां पोकलेन मशीन ही थी. सीओ ने एएसआइ शिबू उरांव सलीमुद्दीन व सशस्त्र बलों के साथ बालू घाटों में छापेमारी की.
ज्ञात हो कि सांकुल मुखिया सुनीता देवी ने उपायुक्त को बालू घाट में पोकलेन मशीन से प्रतिदिन ट्रकों द्वारा बालू उठाव की शिकायत की थी. मुखिया की शिकायत के बाद उपायुक्त ने सीओ को बालू घाट में छापेमारी का निर्देश दिया था. इस अवसर पर पंचायत सेवक भी उपस्थित थे.
प्रशासन अवैध बालू उठाव पर गंभीर नहीं : इस संबंध में मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि प्रशासन अवैध बालू उठाव पर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि बीते दिन शाम चार बजे ही सीओ को बालू उठाव की सूचना दी थी. परंतु सीओ बालू घाट पर अगले दिन पहुंचे. तब तक पोकलेन मशीन को वहां से हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement