रामगढ़ : वार्ड नंबर तीन के साहू कॉलोनी में शनिवार को महिला समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंशु देवी व संचालन शिखा देवी ने किया. बैठक में छावनी परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में महिलाओं के बीच यह सहमति बनी कि युवा सुधीर पासवान को वार्ड नंबर तीन से उम्मीदवारी को समर्थन दिया जाय.
साथ ही महिलाओं ने सुधीर पासवान के पक्ष में कार्य कर उसे विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूनम देवी, रीना देवी, मधु देवी, दुर्गा देवी, अर्चना देवी, वीणा देवी, अनिता देवी, आशा देवी, स्वीटी कुमारी, देवंती देवी, बुधनी देवी, सिमरन कुमारी, मंजू देवी, रश्मी देवी, रूपा देवी, सहिन, तेतरी देवी समेत अनेक महिलाएं मौजूद थीं.