कुजू/चैनपुर : प्रतिभा हो तो आर्थिक तंगी भी उसका रास्ता नहीं रोक सकती. इस बात को सच कर दिखाया है अतना चैनपुर के अनिरुद्ध कु मार यादव ने. अनिरुद्ध यादव ने मैट्रिक की परीक्षा में जिले के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. वह आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय लेकर करना चाहता है. भविष्य में इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है.
वह मूल रूप से बरही के देवचंदा गांव का रहने वाला है. उसके पिता अनिल कुमार यादव पेशे से कृषक हैं. माता सरिता देवी गृहणी हैं.
घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण वह अपने ननिहाल अतना निवासी नाना वासुदेव गोप व नानी यशोदा देवी के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा है. नर्सरी से मैट्रिक तक की पढ़ाई सोनडीहा स्थित जयहिंद विद्या निकेतन से की. उसके शिक्षकों का कहना है कि वह अपनी कक्षा में शुरू से ही अव्वल था.
जयहिंद विद्यालय को जैक द्वारा मान्यता नहीं मिलने के कारण मैट्रिक का फार्म पब्लिक उच्च विद्यालय, कुजू से भरा था. उसे 445 अंक प्राप्त हुआ है. इसमें हिंदी में 87, अंग्रेजी में 82, गणित में 99, विज्ञान में 91, सामाजिक विज्ञान में 86 है.