रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सुबह 9.37 बजे खुला. प्रखंड बीडीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक पीके तिवारी अपने सहकर्मी के साथ 9.42 पर प्रवेश किया. बीपीओ कामाख्या प्रसाद 11.30 बजे, बीडीओ प्रमेश कुशवाहा 11.56 मिनट पर कक्ष में प्रवेश किये. सुबह 10 से 12 बजे तक सीओ ललन कुमार अपने कक्ष में नहीं पहुंचे थे.
प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक कक्ष, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी कक्ष व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी का कक्ष दिन 12 बजे तक नहीं खुला था. आपूर्ति पदाधिकारी भी प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचे थे.
दोहाकातू के 65 वर्षीय रामदास मुंडा को वृद्धापेंशन की जानकारी लेनी थी. रामवि कोयरी टोला काजल कुमारी व ज्योति कुमारी साइकिल लेने के लिए भटक रही थी. कोठार निवासी काजो देवी, लालो देवी व सरिता देवी को इंदिरा आवास के अंतिम भुगतान के लिए पदाधिकारी का इंतजार करना पड़ा.