19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हिरासत में, पूछताछ

रामगढ़ : फरजी पासपोर्ट के मामले में रामगढ़ व रजरप्पा की पुलिस ने सोमवार को पारसोतिया स्थित बीके इंटरप्राइजेज स्टंप बनाने की दुकान में छापामारी की. छापामारी में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ अनिल कुमार व रजरप्पा ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सदलबल शामिल थे. पुलिस ने दुकान की कंप्यूटर, मतदाता पहचान पत्र की प्रति, […]

रामगढ़ : फरजी पासपोर्ट के मामले में रामगढ़ व रजरप्पा की पुलिस ने सोमवार को पारसोतिया स्थित बीके इंटरप्राइजेज स्टंप बनाने की दुकान में छापामारी की. छापामारी में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ़ अनिल कुमार व रजरप्पा ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सदलबल शामिल थे. पुलिस ने दुकान की कंप्यूटर, मतदाता पहचान पत्र की प्रति, चार-पांच मोबाइल, कई रबर स्टंप को जब्त किया गया है.
पुलिस दुकान के संचालक बजरंग महतो को हिरासत में लिया है. उससे संदेहास्पद कागजात व स्टंप के संबंध में गहन पुछताछ कर रही है. रामगढ़ पुलिस ने शेख फरीदुल से दो दिन तक पूछताछ की है. इसकी निशानदेही पर पारसोतिया कुशवाहा धर्मशाला के निकट स्थित स्टंप की दुकान पर छापामारी की है. मामले के संबंध में पूछे जाने पर इस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि स्टंप दुकान से जब्त किया गया कागजात व कंप्यूटर को खंगाला जा रहा है. हिरासत में लिया गया व्यक्ति बजरंग पूर्व में भी जेल जा चुका है. तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके दुकान से पुलिस ने अनुमंडल सहित प्रखंड के कई पदाधिकारियों को स्टंप बरामद किया है. इसकी भी जांच की जा रही है.
चांद को जेल भेजा गया
रजरप्पा : बांग्लादेश के शेख फरीदुल के फरजी पासपोर्ट बनाने के मामले में चितरपुर के अनिश शेख उर्फ चांद को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि बांग्लादेश के शेख फरीदुल कोलकाता में रहा रहा था. इस बीच वह बीजा खत्म होने पर चितरपुर से फर्जी पासपोर्ट बनाया था. जिसमें आरोप है कि पासपोर्ट बनाने में अनिश शेख उर्फ चांद ने उसकी मदद की थी. इस बीच शेख फरीदुल ने चितरपुर से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी निर्गत करा लिया था. इस बीच वह जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस के पकड़ में आया.
जिससे दो दिन पूर्व रजरप्पा थाना में शेख फरीदुल को रिमांड में लेकर पूछताछ की गयी थी. जिसमें एसपी डॉ एम तामिल वाणन ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि इस घटना में शामिल आरोपितों को शीघ्र पकड़ा जायेगा. इसके बाद बाद चांद पर कार्रवाई की गयी. उधर इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों को भी पुलिस ढूंढ रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर चितरपुर में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड किसके द्वारा बनाया गया. इस पर भी पुलिस शिकंजा कस सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें