19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षत्रिय महासभा का चुनाव आठ मार्च को

रामगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सत्र 2015- 18 के चुनाव की घोषणा सोमवार को की गयी. चुनाव की घोषणा चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह द्वारा किया गया. चुनाव पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामगढ़ जिला के सत्र 15-18 के लिए अध्यक्ष व महासचिव पद का चुनाव किया जायेगा. […]

रामगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सत्र 2015- 18 के चुनाव की घोषणा सोमवार को की गयी. चुनाव की घोषणा चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह द्वारा किया गया. चुनाव पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामगढ़ जिला के सत्र 15-18 के लिए अध्यक्ष व महासचिव पद का चुनाव किया जायेगा.
25 से 28 फरवरी तक नामांकन भरा जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच दो मार्च को किया जायेगा. चार मार्च तक नामांकन वापस ली जायेगा. आम चुनाव आठ मार्च को संपन्न कराया जायेगा. इसको अलावा चुनाव पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नामांकन पत्र जमा करने व नामांकन पत्र की जांच शिवाजी स्थित उनके कार्यालय में संपन्न किया जायेगा. जबकि मतदान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामगढ़ के नयीसराय स्थित भवन में संपन्न कराया जायेगा. मतदान के समाप्त होने के बाद ही मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी द्वारा चुनाव समिति का गठन किया गया. चुनाव समिति में अधिवक्ता चंद्रिका सिंह, अधिवक्ता विधान सिंह, प्रियवत सिंह व 2सरोज सिंह को रखा गया है.
धरना-प्रदर्शन 24 को : भदानीनगर. स्थानीय विस्थापित मोरचा द्वारा बलकुदरा में चल रहे आउटसोर्सिग में विस्थापित लोगों को रोजगार सुनिश्चित करने को लेकर 24 फरवरी को बरका-सयाल जीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. यह जानकारी जिप सदस्य झरी मुंडा व मुखिया रामदास बेदिया ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें