सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ डेयरी फार्म खोलाप्रतिदिन एक हजार लीटर दूध का करते है उत्पादन21 चितरपुर सी. गायों के साथ कुणाल दीप.सुरेंद्र कुमारचितरपुर. जहां चाह होती है, वहीं राह बनती है. इस बात को चरितार्थ किया है चितरपुर के कुणाल दीप भारद्वाज ने. कुणाल दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर गांगी जमुनी में कान्हा डेयरी फार्म खोला है. आज वे यहां दूध की गंगा बहा रहे है. इससे वे प्रतिमाह एक लाख रुपया कमा रहे है. बताते चले कि आज कल दूध की हर जगह-जगह किल्लत है. इसके बावजूद चितरपुर क्षेत्र में दूध की किल्लत को दूर करने का प्रयास कुणाल द्वारा किया जा रहा है. वे अपने डेयरी फार्म से प्रतिदिन लगभग एक हजार लीटर दूध का उत्पादन कर रहे है. इस दूध को रामगढ़ के अलावा क्षेत्र के होटलों में सप्लाइ करते है. वहीं आस-पास के दर्जनों लोगों को भी सुबह व शाम में दूध लेते है. इसके अलावा कुणाल दूध से पनीर, दही, खोवा भी तैयार करते है. कुणाल ने बताया कि वे इंजीनियर की नौकरी छोड़ने के बाद इनके पिता चितरपुर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने डेयरी फार्म खोलने के लिए प्रेरणा दी. इस बीच वे डेयरी फार्म की स्थापना की. जिसमें लगभग 60-70 गाय है. उन्होंने कहा कि भविष्य में डेयरी फार्म को और भी विकसित किया जायेगा. इनका कहना है कि डेयरी फार्म से लोगों को जहां शुद्ध दूध मिल रहा है, वहीं डेयरी फार्म के जरिये गो माता की सेवा भी कर रहे है. इसकी देख रेख के लिए उन्होंने कई लोगों को रोजगार भी दे रखे है. इस तरह से कुणाल कम उम्र में ही युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने है.
BREAKING NEWS
युवाओं को लिए प्रेरणास्रोत बने कुणाल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ डेयरी फार्म खोलाप्रतिदिन एक हजार लीटर दूध का करते है उत्पादन21 चितरपुर सी. गायों के साथ कुणाल दीप.सुरेंद्र कुमारचितरपुर. जहां चाह होती है, वहीं राह बनती है. इस बात को चरितार्थ किया है चितरपुर के कुणाल दीप भारद्वाज ने. कुणाल दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर गांगी जमुनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement