Advertisement
22 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
रामगढ़ : स्थानीय स्पाइस गार्डन के सभागार में रविवार को श्रेष्ठ निबंध के लिए जिला के 22 प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामचंद्र मिशन एवं यूनाइटेड नेशन इनफॉरमेशन सेंटर फॉर इंडिया और भूटान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. मुख्य अतिथि अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य मनोज […]
रामगढ़ : स्थानीय स्पाइस गार्डन के सभागार में रविवार को श्रेष्ठ निबंध के लिए जिला के 22 प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामचंद्र मिशन एवं यूनाइटेड नेशन इनफॉरमेशन सेंटर फॉर इंडिया और भूटान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
मुख्य अतिथि अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि मिशन के जोनल इंचार्ज मनोज तिवारी मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि सभी को सत्यनिष्ठ का पाठ समझना चाहिए. प्रशिक्षक मिशन के प्रशिक्षक जेएन तिवारी ने ध्यान की उपयोगिता के संबंध में बच्चों को जानकारी दी. इससे पूर्व 22 सफल प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया.
प्रतियोगिता में प्रमाण-पत्र लेनेवालों में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर की अनुष्का, विजय, सोनल, शिवम आरसीबी सरस्वती विद्या मंदिर की सिम्मी कुमारी, काजल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल की दीपमाला, डॉली कुमारी, रामगढ़ हाई स्कूल की रश्मि, ज्योति, श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल की बरखा, आंचल, साकिब, सोफिया, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर की आइसा, रेशमी, नाहिदा, अंजली व सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के अभिमन्यु, ऋतिक व सुधांशु शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement