गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के सीसीएलकर्मी सुरेंद्र सिंह को उसके बड़े बेटे व पतोहू ने रड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उन्हें सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी है.
उनका इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है. यह घटना गुरुवार सुबह की है. इस संबंध में सुरेंद्र सिंह की छोटी पतोहू डिंपल सिंह ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में छोटी पतोहू डिंपल सिंह ने बताया कि जेठानी मंजिता सिंह व जेठ विनोद सिंह घरेलू बात को लेकर आये दिन उसे व उनके पति विकास सिंह उर्फ बिक्की के साथ मारपीट करते रहते हैं.
गुरुवार सुबह आठ बजे मंजिता सिंह व विनोद सिंह घरेलू बात को लेकर गुस्से में आ गये और दरवाजा तोड़ कर हमारे ऊपर रड से प्रहार करने लगे. अपनी जान बचाने के क्रम में हमें तथा पति बिक्की सिंह को रड से हाथ में चोट लगी है.
इसी दौरान ससुर सुरेंद्र सिंह भी बचाने पहुंच गये. इसके बाद विनोद सिंह ने सुरेंद्र सिंह को रड से सिर पर तथा मंजिता सिंह ने हाथ पर प्रहार कर दिया. इससे वे बेहोश हो कर गिर गये. डिंपल सिंह ने बताया कि जेठ विनोद सिंह व जेठानी मंजिता सिंह पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुके हैं.
उधर, बड़ी पतोहू मंजिता सिंह ने भी गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. मंजिता सिंह ने ससुर, देवर व उसकी पत्नी डिंपल सिंह पर कई आरोप लगाये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.