भुरकुंडा : बुधवार को पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण भुरकुंडा कोयलांचल की सड़कों पर गंदगी का जमाव हो गया है. सयाल मोड़ के आगे कई पेड़ सड़क के बीच में गिर गये थे. बारिश के कारण सड़कों का हाल काफी बुरा हो गया है.
गड्ढों में जल जमाव के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नालियों का पानी लगातार सड़क पर बह रहा है. राहगीर सड़क पर जल जमाव व नाली का गंदा पानी बहने के कारण काफी परेशान हैं.भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड के समीप सड़क तालाबनुमा बन गयी है.
इसके कारण पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ इसी तरह का हाल सयाल मोड़, पीओ ऑफिस, बिरसा चौक जैसे स्थलों पर दिख रहा है. दूसरी ओर, मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. धान के बीचड़ों को इससे फायदा होगा.
चैनगड़ा के किसान ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि यदि तीन–चार दिनों तक बारिश नहीं होती, तो धान के बीचड़े बरबाद हो जाते. श्री महतो ने कहा कि बारिश से धान की रोपनी के लिए खेत को तैयार करने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि यह बारिश हालांकि काफी नहीं है. अभी और बारिश की जरूरत है.