22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाक्स में ) बच्चे चला रहे हैं सफाई अभियान, कर रहे हैं जागरूक

9बीएचयू-17-सफाई कार्य में जुटे बच्चे.विदेश से आये बच्चे भी जुटे सफाई में.साउथ अफ्रीका में माइनिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत विजय शर्मा की पुत्री तन्नु (कक्षा 12) व पुत्र शुभाकर (कक्षा चार) समेत सयाल में रह रहे उनके बड़े भाई अजय शर्मा के पुत्र सौरभ (बीटेक छात्र), दूसरे पुत्र जिष्णु शर्मा (कोटा में छात्र) अपनी […]

9बीएचयू-17-सफाई कार्य में जुटे बच्चे.विदेश से आये बच्चे भी जुटे सफाई में.साउथ अफ्रीका में माइनिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत विजय शर्मा की पुत्री तन्नु (कक्षा 12) व पुत्र शुभाकर (कक्षा चार) समेत सयाल में रह रहे उनके बड़े भाई अजय शर्मा के पुत्र सौरभ (बीटेक छात्र), दूसरे पुत्र जिष्णु शर्मा (कोटा में छात्र) अपनी छुट्टी का इस्तेमाल साफ-सफाई अभियान में कर रहे हैं उरीमारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाये गये स्वच्छता अभियान से बच्चे भी प्रभावित हैं. सयाल में इन दिनों साउथ अफ्रीका में रह कर पढ़ाई कर रहे बच्चे इस अभियान को गति देने में जुटे हुए हैं. बीते तीन दिनों से बिना प्रचार-प्रसार किये ये बच्चे लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इनका कहना है कि घर के साथ-साथ आसपास की साफ-सफाई भी जरूरी है. साउथ अफ्रीका में माइनिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत विजय शर्मा की पुत्री तन्नु (कक्षा 12) व पुत्र शुभाकर (कक्षा चार) समेत सयाल में रह रहे उनके बड़े भाई अजय शर्मा के पुत्र सौरभ (बीटेक छात्र), दूसरे पुत्र जिष्णु शर्मा (कोटा में छात्र) अपनी छुट्टी का इस्तेमाल साफ-सफाई अभियान में कर रहे हैं. अफ्रीका में पढ़ाई कर रहे तन्नु व शुभाकर इन दिनों छुट्टी पर सयाल आये हुए हैं. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री के इस अभियान में सभी को शामिल होकर सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाना चाहिए. इन्होंने प्रण किया है कि जब तक छुट्टी पर हैं, अपना पूरा समय सफाई अभियान व जागरूकता में लगायेंगे. सयाल के लोग इन बच्चों को साफ-सफाई करते देख हैरत में पड़े हुए हैं और इनसे सीख भी ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें