पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना मुखिया को दिया आवेदन समाचार का फोटो फाइल 9पीटीआर-ए में बैठक में शामिल महिलाएंपतरातू.प्रखंड के जयनगर पंचायत स्थित ठाकुर टोला में नशा के विरोध में महिलाओं ने बैठक की. टोले के गुलचंद मुंडा, विजय मुंडा, सोबरन मुंडा व श्यामदेव मुंडा शराब पीने के कारण बीमार हैं. इसके कारण महिलाएं उग्र हो गयी. उन्होंने शराब बनाने, शराब पीने व शराब बेचनेवालों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उनकी मांगें गांव में शराब बनाने, शराब पीने व जुआ खेलने पर पाबंदी लगाने की है. इस संबंध में महिलाओं ने बैठक में मुखिया राजाराम प्रजापति को आवेदन भी दिया. मुखिया ने आश्वस्त किया कि वे महिलाओं के इस अभियान में पूर्ण सहयोग देंगे. निर्णय लिया गया कि जो शराब बनायेगा, उस पर पांच हजार व पीने वालों पर 551 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. बात नहीं मानने पर उसकी पिटाई लाठियों से की जायेगी. इस कार्य के लिए कमेटी बनायी गयी. इसमें अध्यक्ष ललिता देवी व सचिव रेखा देवी हैं. मौके पर आरती देवी, शांति देवी, बनासो देवी, किरण देवी, सावित्री देवी, लीला देवी, बसंती देवी, रेखा देवी, देवंती देवी, विमला देवी, मुनवा देवी, सुलेखा खातून, हकीमन निशा, रेणु देवी, शबीना खातून, बानो देवी, बंदी देवी, रसीदा खातून आदि उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
लीड के साथ) नशाखोरी के विरोध में महिलाओं ने की बैठक (2)
पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना मुखिया को दिया आवेदन समाचार का फोटो फाइल 9पीटीआर-ए में बैठक में शामिल महिलाएंपतरातू.प्रखंड के जयनगर पंचायत स्थित ठाकुर टोला में नशा के विरोध में महिलाओं ने बैठक की. टोले के गुलचंद मुंडा, विजय मुंडा, सोबरन मुंडा व श्यामदेव मुंडा शराब पीने के कारण बीमार हैं. इसके कारण महिलाएं उग्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement