Advertisement
12 से न्यू बिरसा में चक्का जाम
उरीमारी : न्यू बिरसा परियोजना से जुड़े रैयतों ने गुरुवार को गंधौनिया प्राथमिक विद्यालय में संजय करमाली की अध्यक्षता व जीतन मुंडा के संचालन में रैयत विस्थापित मोरचा पोटंगा पंचायत के बैनर तले बैठक की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिग परियोजना से कोयले का उत्पादन शुरू हो गया […]
उरीमारी : न्यू बिरसा परियोजना से जुड़े रैयतों ने गुरुवार को गंधौनिया प्राथमिक विद्यालय में संजय करमाली की अध्यक्षता व जीतन मुंडा के संचालन में रैयत विस्थापित मोरचा पोटंगा पंचायत के बैनर तले बैठक की.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिग परियोजना से कोयले का उत्पादन शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक प्रबंधन द्वारा वादे के मुताबिक यहां पर रोड सेल खोलने व डिपो बनाने का काम नहीं किया गया है.
प्रबंधन वादा खिलाफी कर रहा है. बैठक में कहा गया कि यहां पर रोड सेल चालू करने के लिए डिपो बनाया जाये. शिव मंदिर के पूरब दिशा में परियोजना कार्यालय, मंदिर के निकट कांटा घर व गेराटोला में चेक पोस्ट का निर्माण किया जाय. इसी तरह अधिग्रहित हो चुके जमीन के बदले बकाया 97 विस्थापितों को नौकरी देने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये. विस्थापितों को पुनर्वासित करने की व्यवस्था की जाय. बर टोला, सरना स्थल को पारगढ़ा में स्थानांतरित करने का काम किया जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रबंधन हमारी मांगों पर 11 जनवरी तक विचार नहीं करेगी, तो 12 जनवरी से न्यू बिरसा परियोजना को अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जायेगा.
इससे भी बात नहीं बनी, तो आंदोलन को क्रमवार रूप से प्रक्षेत्र स्तर पर चलाया जायेगा. बैठक में लिये गये निर्णयों से सीसीएल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. बैठक में विश्वनाथ मांझी, मोहन सोरेन, त्रिलोक सोरेन, अकल मुंडा, चरका करमाली, सूरज बेसरा, विनोद हेंब्रम, पंकज हेंब्रम, महावीर मुमरू, उप मुखिया अनुराधा देवी, वार्ड सदस्य बभनी देवी, रीना देवी, डोड़को देवी, कजरू उरांव, दशाराम हेंब्रम, सन्नी सोरेन, विनोद मुंडा, राजेश, पप्पू हांसदा, जेठनी देवी, राज कपुर सोरेन, विजय करमाली, रामजीत टुडू, दौलेन मिंज, बत्तीसा गंझू, झरी करमाली, भीखू मांझी, संतोष सिंह, तारा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement