कुजू : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जयंती को लेकर बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालु द्वारा फूल माला से वाहन पर गुरु जी की पालकी को सजाया गया.
जिसकी अगुवाई केसरिया वस्त्र व कृपाण धारण किये पंच प्यारे अरविंद सिंह, अमन सिंह, सतपाल सिंह, शैंकी सिंह बग्गा, हरजीत सिंह कर रहे थे.
शोभा यात्रा डटमा मोड़ कुजू स्थित सरदार राजेंद्र सिंह के घर से निकाली गयी. जो कुजू बस्ती, कुजू चौक, ट्रांसपोर्ट नगर आदि का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा पहुंच कर शोभा यात्रा की समाप्ति हुई. शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष गुरु जी वाहन के पीछे शबद कीर्तन करते जा रहे थे.
मौके पर धनबाद से आये गायक जॉली छाबड़ा ने दशमेश पिता लड़े भारत की लाज के लिये…, कलगीधर दशमेश पिता के पास तलवार न होती, तब सिखों के सिर केसरी दस्तार न होती…… सहित कई भजन गीतों से लोगों को मनोरंजन कराया. यात्रा में शामिल लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गयी. शोभा यात्रा में सिख धर्मावलंबियों के साथ साथ विभिन्न समुदाय के लोग शामिल थे.
इससे पूर्व प्रभात फेरी, अखंड पाठ, आरती, शबद कीर्तन, स्त्री सतसंग, गुरु का अटूट लंगर आदि कई कार्यक्रम किये गये. सभी कार्यक्रम ग्रंथी बाबा रंजीत सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ. गुरु जी के जयंती को लेकर गुरुद्वारा परिसर में आकर्षक विद्युत सज्ज की गयी थी. मौके पर बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, प्रेम प्रसाद, राज कुमार महतो, राजेंद्र नारायण, अनिल सिंह, रतन प्रसाद, राजेश प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, अमर सिंह, नीरु केसरी, संतोष साहू, लब्बू अग्रवाल, इंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय केशरी, समिति के प्रधान राम दयाल चोपड़ा, सचिव राजेंद्र सिंह होरा, अमरजीत सिंह बग्गा, खजांची इकबाल सिंह, सुरजीत सिंह संधू, अरविंदर सिंह बग्गा, मंजीत सिंह पप्पू, ज्ञानी महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह छाबड़ा, गुरूनाम सिंह, गुरूदीप सिंह, बलजीत सिंह, राजू तेजेंदर, सन्नी देओल, अंकित, रिकंल, गोपी, हरभजन कौर, कुलदीप कौर, मनजीत कौर, हरजीत कौर, कुलवंत कौर, देवेंदर कौर सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
कलाकारों द्वारा किया गया कला का प्रदर्शन
शोभा यात्रा को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कुजू द्वारा गतका पार्टी के कलाकार मंगाये गये थे. जिसमें टाटा नगर साकची से आये गतका फेडरेशन सिख नौजवान सभा के कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया. सभा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक हैरत अंगेज कारनामे दिखा कर लोगों को मनोरंजन कराया. कलाकारों ने ढाल कृपाण, मर्यादा चक्र, जंग फाईट, गोला फ्राई, डबल कुपाण फ्राई आदि खेल दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. कलाकारों में सूरज सिंह, वलवीर सिंह, जगजीत सिंह, अभिराज सिंह, राजू सिंह, ससन्नी सिंह, संतपाल सिंह, सर्वजीत कौर आदि शामिल थे.
समिति के लोगों ने किया स्वागत
मारवाड़ी युवा मंच, केसरी समाज, हिंदू जागरण मंच, कुजू चौंक के दुकानदारों द्वारा शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत चाय पानी तथा पुष्प वर्षा कर किया. मंच के प्रदेश मंत्री अुजर्न प्रसाद केशरी, संपर्क प्रमुख विनय भारती, लालचंद महतो, राहुल अग्रवाल, मनोज मेहता, संजय मरांडी, मारवाड़ी युवा मंच के राजू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डब्बू अग्रवाल, केसरी समाज के विजय केसरी, संजय केसरी, सुनील केसरी, रघुनंदन केसरी, दुकानदारों में सिकंदर मोदी, महेश कुमार मोदी, सोनू सिंह, सतीश अग्रवाल, मंगू सिंह सहित काफी लोग शामिल थे.