Advertisement
कोयला हटाने में जुटे ग्रामीण
घाटोटांड़ : केदला बसंतपुर वाशरी से चोरी कर बड़े पैमाने पर जमा किये गये कोयले को ग्रामीण छुपाने में जुट गये हैं . पुलिस दबिश के कारण जमा कोयले को जलावन का कोयला करार देते हुए ग्रामीण कोयले में आग लगा कर उसे पोड़ा बनाने में लगे हैं. सोमवार को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस बसंतपुर […]
घाटोटांड़ : केदला बसंतपुर वाशरी से चोरी कर बड़े पैमाने पर जमा किये गये कोयले को ग्रामीण छुपाने में जुट गये हैं . पुलिस दबिश के कारण जमा कोयले को जलावन का कोयला करार देते हुए ग्रामीण कोयले में आग लगा कर उसे पोड़ा बनाने में लगे हैं.
सोमवार को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस बसंतपुर गांव जाकर वहां बड़े पैमाने पर जमा किये गये कोयले को जब्त कर ट्रैक्टर से उठाने लगी, तो महिलाओं ने इसका विरोध किया . महिलाओं के विरोध व खराब पेलोडर के कारण पुलिस मात्र दो ट्रैक्टर कोयला ही उठा पायी. इसके बाद महिलाएं, बच्चे, युवतियां घरों से निकल कर कोयला बचाने में जुट गयी मंगलवार तक वहां से काफी कोयला हटा लिये गये . तथा सड़क किनारे रखे अधिकांश कोयले को पोड़ा बना दिया गया. गांव की अधिकतर महिलाएं घर का सारा कामकाज छोड़ कोयला को ठिकाने लगाने में जुटी दिखी .
आरोपी गिरफ्तार
कुजू. झाविमो महिला मोरचा जिलाअध्यक्षा के साथ मारपीट व बदसलूकी करने का प्रयास करने वाले आरोपी हुवाग निवासी मो वासिक उर्फ मास्टर को कुजू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में महिला नेत्री ने गत सोमवार को मारपीट, गले की चेन छीनने व बदसलूकी करने को लेकर ओपी में आवेदन दिया था. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मास्टर को उधार स्वरुप 35 हजार रुपये दिये थे. जिसे वापस मांगने पर उसके द्वारा बदसलूकी व मारपीट करने का आरोप लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement