4बीएचयू-22-सभा को संबोधित करते वक्ता.भुरकुंडा. कोल इंडिया में 6-10 जनवरी तक होने वाले हड़ताल को लेकर रविवार की शाम सौंदा डी के लेनिन चौक पर संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा आम सभा की गयी. अध्यक्षता कोफिमयू के संजय यादव व संचालन जमालुद्दीन ने किया. सभा को यूनियन के बरका-सयाल संयोजक सह कोफिमयू नेता उदय कुमार सिंह ने कहा कि यह हड़ताल कोयला उद्योग व मजदूरों के हित में है. यदि हड़ताल को सफल नहीं बनायेंगे, तो केंद्र सरकार कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंप देगी. यूसीडब्ल्यूू नेता विंध्याचल बेदिया ने कहा कि मजदूर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए हड़ताल को पुरजोर ढंग से सफल बनाने का काम करें. सभा को देवेंद्र कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, शिवशंकर सिंह, बासुदेव साव, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, राजेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, भवानी शंकर, डॉ आशीष कुमार, दिलीप देवधरिया, शशिभूषण तिवारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.
हड़ताल कोयला उद्योग व मजदूर हित में
4बीएचयू-22-सभा को संबोधित करते वक्ता.भुरकुंडा. कोल इंडिया में 6-10 जनवरी तक होने वाले हड़ताल को लेकर रविवार की शाम सौंदा डी के लेनिन चौक पर संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा आम सभा की गयी. अध्यक्षता कोफिमयू के संजय यादव व संचालन जमालुद्दीन ने किया. सभा को यूनियन के बरका-सयाल संयोजक सह कोफिमयू नेता उदय कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement