19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

29बीएचयू-9-लाठी से खेल दिखाते टीम के खिलाड़ी.भदानीनगर. भदानीनगर महुआ टोला में चेहल्लुम के मौके पर आयोजित लाठी प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के 11 टीमों ने भाग लिया. इसमें आर्यन ग्रुप चैनगड़ा को प्रथम, मिलन टीम इसलाम नगर चूल्हाबेड़ा को द्वितीय, हुसैन क्लब इसलामाबाद डोकाबेड़ा को तृतीय, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब हजारीबाग को चतुर्थ व आजम टीम […]

29बीएचयू-9-लाठी से खेल दिखाते टीम के खिलाड़ी.भदानीनगर. भदानीनगर महुआ टोला में चेहल्लुम के मौके पर आयोजित लाठी प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के 11 टीमों ने भाग लिया. इसमें आर्यन ग्रुप चैनगड़ा को प्रथम, मिलन टीम इसलाम नगर चूल्हाबेड़ा को द्वितीय, हुसैन क्लब इसलामाबाद डोकाबेड़ा को तृतीय, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब हजारीबाग को चतुर्थ व आजम टीम रतवे को पंचम स्थान मिला. सभी सफल टीमों को जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया जगदीश बेदिया, पंसस विजय ओझा, समाज सेवी सुनील सिंह, उप मुखिया मंजूर अंसारी, भदानीनगर ओपी के सअनि रामविनोद सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडली में एकरामुल व अमन शामिल थे. मौके पर वेंकटेश फैक्टरी के जीएम अरूण गोस्वामी, नौजवान मुहर्रम कमेटी महुआ टोला के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, हमीद रजा, एजाज अंसारी, शमीमा बानो, हलीम, आजाद अंसारी, अरमान, जावेद, एकरामुल, मुबारक अंसारी, जियाउल अंसारी, मेराज, डॉ फैयाज, अकबर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें