23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक स्थल पर सुरक्षा के लिए उपायुक्त ने दिया दिशा-निर्देश

रामगढ़. उपायुक्त रामगढ़ ने शीत लहरी से उत्पन्न हालात व नववर्ष पर पर्यटक स्थल/ पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश जारी कि ये हैं. उपायुक्त ने एसपी, डीडीसी, एसडीओ, सिविल सर्जन, सीइओ, बीडीओ, सीओ, महाप्रबंधक कोल प्रक्षेत्र, महाप्रबंधक पतरातू-वेस्ट बोकारो व जेएसपीएल को पत्र प्रेषित कर कई दिशा-निर्देश […]

रामगढ़. उपायुक्त रामगढ़ ने शीत लहरी से उत्पन्न हालात व नववर्ष पर पर्यटक स्थल/ पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश जारी कि ये हैं. उपायुक्त ने एसपी, डीडीसी, एसडीओ, सिविल सर्जन, सीइओ, बीडीओ, सीओ, महाप्रबंधक कोल प्रक्षेत्र, महाप्रबंधक पतरातू-वेस्ट बोकारो व जेएसपीएल को पत्र प्रेषित कर कई दिशा-निर्देश दिये हैं. पत्र में लिखा गया है कि किसी भी स्थिति में शीत लहरी के कारण किसी की मृत्यु न हो, कंबल आदि का वितरण किया जाय, आपदा मद की राशि का उपयोग कर हर स्थिति में अलाव की व्यवस्था की जाय, नववर्ष पर पिकनिक व पर्यटक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो ताकि छेड़खानी आदि की घटना ना हो, पर्यटक स्थल व पिकनिक स्पॉटों की साफ -सफाई सुनिश्चित किया जाये, दुर्घटना की स्थिति से निबटने के लिए निकटम चिकित्सालय की टीम स्थलों का नियमित भ्रमण करती रहेगी. साथ ही गोताखोरों की भी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें