25बीएचयू-1-इवीएम के अंतिम राउंड के बाद का परिणाम, 2-वेबसाइट पर दर्ज प्रत्याशियों को मिले वोट.भुरकुंडा.23 दिसंबर को हुई मतगणना में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी 20 प्रत्याशियों को इवीएम में मिले वोट व नोटा पर पड़े वोट की कुल संख्या 211267 है. जबकि मतदान के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 210567 वोट ही डाले गये थे. यह आंकड़ा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी दर्ज है. यानी परिणाम व मतदान में कुल 700 वोटों का अंतर सामने आया है. मतगणना के दिन खोले गये पोस्टल बैलेट की कुल संख्या 180 थी. इसमें 37 रद्द हुए. नोटा के दो वोटों को मिला कर कुल 143 वोट काउंट किये गये. इस सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस की निर्मला देवी को अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद 61796 व पोस्टल वोट 21 मिले थे. यानी निर्मला को कुल मिला कर 61817 वोट प्राप्त हुए. वहीं, आजसू के रोशनलाल को अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद 61341 व पोस्टल वोट 65 मिले थे. इनके वोटों की कुल संख्या 61406 रही. यहां निर्मला ने 411 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट पर जहां परिणाम मात्र 411 वोटों के अंतर से निकला हो, वहां सात सौ वोटों का कथित अंतर कई तरह के सवालों को जन्म देने लगा है.
BREAKING NEWS
ओके….बड़कागांव के मतदान व परिणाम में सात सौ वोट का अंतर
25बीएचयू-1-इवीएम के अंतिम राउंड के बाद का परिणाम, 2-वेबसाइट पर दर्ज प्रत्याशियों को मिले वोट.भुरकुंडा.23 दिसंबर को हुई मतगणना में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी 20 प्रत्याशियों को इवीएम में मिले वोट व नोटा पर पड़े वोट की कुल संख्या 211267 है. जबकि मतदान के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 210567 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement