कांटे के संघर्ष में दोनों पक्षों की सांसे रुकी रहीरोशनलाल ने दोबारा मतगणना की मांग कीतीसरे स्थान पर झामुमो के संजीव रहे. फोटो फाइल 23आर-जी-प्रमाण पत्र लेती निर्मला देवी.रामगढ़. बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस व आजसू पार्टी के प्रत्याशियों में कांटे का संघर्ष रहा. कड़े संघर्ष में कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोशनलाल चौधरी को 411 मतों से पराजित किया. निर्मला देवी को 61817 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोशनलाल चौधरी को 61406 मत मिले. इस विधान सभा से 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें से झामुमो के संजीव बेदिया को 32496, भाकपा के रमेंद्र कुमार को 16631, झाविमो के शिवलाल महतो को 15068 मत, बसपा के दीपक कुमार दास को 3851 मत व भाकपा माले के हीरा गोप को 1717 मत मिले. वहीं, निर्दलीय आनंद किशोर पासवान को 1455, विनोद राना को 730 मत, अनिरुद्ध कुमार को 1455 मत, बिट्टू कुमार को 942, शाहिद अली को 1467 मत, अनुपम कुमार पाठक को 905 मत, कार्तिक महतो को 3122 मत, गौतम तिवारी को 2906 मत, द्रोपदी देवी को 688 मत, प्रभु उरांव 1114 मत, मृत्युंजय विश्वकर्मा को 422 मत तथा लीला धन साव को 671 मत मिले. इस विधान सभा में नोटा के बटन को 2002 लोगों ने दबाया. बड़कागांव विधान सभा में कुल मत 211447 थे. इनमें से 209408 मत वैध व अवैध मतों की संख्या 37 रही. मतगणना के बाद आजसू के रोशनलाल चौधरी ने दोबारा मतगणना की मांग की. उसे निर्वाची पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद ने अस्वीकार कर निर्मला देवी को विजयी घोषित कर दिया. इसके बाद निर्मला देवी को निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया.
ओके…..निर्मला ने रोशन को 411 मतों से पराजित किया
कांटे के संघर्ष में दोनों पक्षों की सांसे रुकी रहीरोशनलाल ने दोबारा मतगणना की मांग कीतीसरे स्थान पर झामुमो के संजीव रहे. फोटो फाइल 23आर-जी-प्रमाण पत्र लेती निर्मला देवी.रामगढ़. बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस व आजसू पार्टी के प्रत्याशियों में कांटे का संघर्ष रहा. कड़े संघर्ष में कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला देवी ने निकटतम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement