28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) फ्लैग-53 हजार 818 मतों से विजयी हुए चंद्र प्रकाश चौधरी

हेडिंग-पहले राउंड से ही मिली बढ़त हर राउंड में मिले रिकार्ड मत रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 201755 मत पड़े थे वैध वोट की संख्या 200419 व अवैध मतों की संख्या पांच फोटो फाइल 23आर-बी-निर्वाची पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेते चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ़. 53 हजार 818 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शहजादा अनवर को […]

हेडिंग-पहले राउंड से ही मिली बढ़त हर राउंड में मिले रिकार्ड मत रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 201755 मत पड़े थे वैध वोट की संख्या 200419 व अवैध मतों की संख्या पांच फोटो फाइल 23आर-बी-निर्वाची पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेते चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ़. 53 हजार 818 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शहजादा अनवर को पराजित कर आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने विजय हासिल की. चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार थे. मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गयी थी. प्रथम राउंड से ही चंद्रप्रकाश चौधरी को बढ़त मिलनी शुरू हो गयी थी. मतगणना के अंतिम दौर के बाद की गयी घोषणा के अनुसार आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी को 98987, कांग्रेस के शहजादा अनवर को 45169, झामुमो के विनोद किस्कू को 25721, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर चौधरी को 7888, भाकपा के भोगनाथ ओहदार को 4627, झाविमो के विजय जायसवाल को 1967, भाकपा माले के देवकी नंदन बेदिया को 3381, द्वारिका प्रसाद को 1005, भोलानाथ डे को 404, शहजादा अकरम को 493, आनंद किशोर महतो को 546, तुलेश्वर पासवान को 1169, धर्मेंद्र प्रसाद को 3042, नागेश्वर साव को 592, मंजू जोशी को 1015, राजेश कुमार को 1869 व संजीव कुमार को 2544 मत मिले. रामगढ़ विधान सभा में कुल 201755 मत पड़े थे. इनमें से वैध वोट की संख्या 200419 तथा अवैध मतों की संख्या पांच रही. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में नोटा के बटन को 1331 लोगों ने दबाया. रामगढ़ विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह रामगढ़ एसडीओ केके राजहंस ने चंद्रप्रकाश चौधरी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें