Advertisement
डकैती कांड का उदभेदन करने व गश्त बढ़ाने की मांग
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीपी सिंह व आभूषण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी डॉ एम तमिलवाणन से मिला. श्याम कांप्लेक्स में हुई डकैती मामले का उदभेदन व क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की दिशा में एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा […]
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीपी सिंह व आभूषण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी डॉ एम तमिलवाणन से मिला. श्याम कांप्लेक्स में हुई डकैती मामले का उदभेदन व क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की दिशा में एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि टाइगर मोबाइल के जवान अधिक समय से कार्यरत हैं. इसमें नयी टीम के जवानों को लगाया जाये. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि डकैती कांड का जल्द उदभेदन कर लिया जायेगा. विस चुनाव की मतगणना के बाद इस मामले में पुलिस छापामारी तेज करेगी. उन्होंने कहा कि शहर में गश्त बढ़ायी जायेगी.
इसमें टाइगर मोबाइल की नयी टीम को भी शामिल किया जायेगा. साथ ही पुलिस बाजार समिति में स्थायी टीम को सुरक्षा में लगाने पर जल्द निर्णय लेगी. विधि-व्यवस्था व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के जितेंद्र प्रसाद, राजू चतुर्वेदी, आनंद अग्रवाल, कमल बगड़िया, प्रदीप कुमार सिंह, नंदू गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आभूषण संघ के श्याम किशोर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, दीपचंद प्रसाद, विजय कुमार सोनी, भूपेंद्र सर्राफ, संजय शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement