27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता मेंबच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बाल गीत प्रतियोगिता का आयोजन 18बीएचयू-8-कार्यक्रम में नृत्य करते बच्चे.भुरकुंडा.श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में चल रहे चार दिवसीय बाल गीत प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाल श्रेणी के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुरुवार की प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया. कक्षा एलकेजी के बच्चों ने हिंदी बाल गीत प्रस्तुत किया. डॉ भैया, […]

बाल गीत प्रतियोगिता का आयोजन 18बीएचयू-8-कार्यक्रम में नृत्य करते बच्चे.भुरकुंडा.श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में चल रहे चार दिवसीय बाल गीत प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाल श्रेणी के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुरुवार की प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया. कक्षा एलकेजी के बच्चों ने हिंदी बाल गीत प्रस्तुत किया. डॉ भैया, एक बड़े राजा का दुनिया गोल आदि बाल गीत प्रस्तुत किये गये. बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया. बच्चों की माताओं ने कहा कि बच्चों के अंदर झिझक को खत्म करने के लिए माताओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी प्रयास करने की जरूरत है. खास कर छोटे बच्चों के बीच शिक्षकों द्वारा माता के रूप में शिक्षा देने की जरूरत है. माताओं ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को जो ज्ञान मिलता है, वह अमृत के जैसा है. शिक्षक माता-पिता से भी बढ़ कर हैं. विद्यालय द्वारा चलाया गया यह बाल गीत प्रतियोगिता काफी सराहनीय है. निर्णायक मंडली में पिंकी साव, रानी देवी, भारती देवी, मनीषा देवी शामिल थीं. मौके पर आर देवी, रेणु अग्रवाल, सरिता सिंह, वंदना गुप्ता, अनामिका गोस्वामी, सुनीता हांसदा, प्रीति सिंह, सोनम्या आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के संचालन में सुनीता दास, रजनी कौर, गीता कुमारी, रिंकू सिन्हा, किट्टू मुखर्जी, कुमारी आरती ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें