कुजू: कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ 4/6 लेन चौराहे पर दो सड़क दुर्घटना में बुधवार को सात लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना नयामोड़ चौराहेपर कार व टाटा मैजिक की टक्कर हुई. इसमें कार (जेएच 02टी/7321) में सवार रबोध निवासी शम्मी सिंह व मैजिक (जेएच 01एजेड/1106) में सवार चालक विजय सिंह, दिनेश राय, गुड्डू कुमार (सभी बूटी मोड़, रांची) घायल हो गये.
घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम, कुजू में भरती कराया गया है. वहीं, दूसरी घटना उक्त चौराहे पर ही हुई. इसमें अज्ञात टैंकर ने कार को टक्कर मार कर फरार हो गयी. कार में सवार घाटो निवासी मो नियाज आलम, पत्नी संजीदा खातून व पुत्र ताज हुसैन को हल्की चोट लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, मो आलम अपने पुत्र के इलाज के लिए घाटो से रामगढ़ जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात टैंकर ने टक्कर मार दी. कुजू पुलिस घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर ओपी परिसर ले गयी है.