28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान प्रतिशत में डाडीडीह सबसे आगे

पतरातू प्रखंड पतरातू. पतरातू प्रखंड अंतर्गत शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मतदान में ज्यादा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वोटिंग प्रतिशत के मामले में प्रखंड के डाडीडीह में सबसे ज्यादा 92 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि उवि कटिया केंद्र (228) में सबसे कम प्रतिशत में मत पड़े. संख्या की दृष्टि से पालू में सबसे […]

पतरातू प्रखंड पतरातू. पतरातू प्रखंड अंतर्गत शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मतदान में ज्यादा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वोटिंग प्रतिशत के मामले में प्रखंड के डाडीडीह में सबसे ज्यादा 92 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि उवि कटिया केंद्र (228) में सबसे कम प्रतिशत में मत पड़े. संख्या की दृष्टि से पालू में सबसे अधिक 1095 व पीरी में 1089 वोट पड़े. कई मतदान केंद्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में मतदान किया. इसमें लपंगा वेलफेयर भदानीनगर केंद्र (330) में 355 पुरुषों के मुकाबले 365 महिला, उमवि चैनगडा (338) में 375 पुरुषों के मुकाबले 390 महिला, उमवि डुडगी (343) में 428 पुरुषों के मुकाबले 456 महिला व पंचायत भवन बरकाकाना केंद्र (356) में 290 पुरुषों के मुकाबले 314 महिलाओं ने वोट डाला. इसके अलावा तीन मतदान केंद्रों पर महिला व पुरुष मतदान कर्मियों की संख्या बराबर रही. इसमें सिउर (368) में 206 पुरुष व 205 महिला, उवि रिवर साइड (313) में 176-176 महिला व पुरुष समेत नेहरू कन्या प्रावि रिवर साइड (314) में 289-289 महिला-पुरुष मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें