19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17) जीत में जनता का सहयोग चाहिए : संजीव

7बीएचयू-7-सभा में उपस्थित संजीव बेदिया व अन्य,13-सभा में जुटे लोग.सयाल में की चुनावी सभा, किसी को उजड़ने नहीं देने का वादा.उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र 2014 में बदलाव का गवाह बनेगा. इस जीत में सभी जाति व धर्म के लोगों का झामुमो सहयोग चाहता है. यह बात झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सयाल के बस स्टैंड के […]

7बीएचयू-7-सभा में उपस्थित संजीव बेदिया व अन्य,13-सभा में जुटे लोग.सयाल में की चुनावी सभा, किसी को उजड़ने नहीं देने का वादा.उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र 2014 में बदलाव का गवाह बनेगा. इस जीत में सभी जाति व धर्म के लोगों का झामुमो सहयोग चाहता है. यह बात झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सयाल के बस स्टैंड के पास चुनावी सभा में कही.उन्होंने कहा कि झामुमो की आंधी में इस बार सभी दल उड़ जायेंगे. 14 साल के मुकाबले 14 महीने में हेमंत सोरेन ने विकास करके यह साबित कर दिया है कि राज्य चलाने की काबिलियत सिर्फ झामुमो में है. कोयलांचल या गांवों को उजड़ने नहीं देंगे. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. आपका सहयोग चाहिए. सभा की अध्यक्षता जयराम सिंह ने की. सभा को ग्यास खान, उदय मालाकार, मोहिबुल्ला वारसी, संजय वर्मा, हाफिज बहरूल्ला व शौकत अंसारी ने संबोधित किया. मौके पर काली करमाली, सिमू शर्मा, जेठू भुइयां, राजेश राम, अशोक दास, मुकेश राउत, मासूम खान, शाहिद, अशोक राम, ध्रुव सिंह, शंकर सिंह, उदय मेहता, राकेश वर्मा, मनोज सिंह, प्रदीप बेदिया, शंकर साव, सुभाष कच्छप, धनेश्वर, सुभाष करमाली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें