28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनिजों का खजाना है झारखंड

शिबू ने झामुमो प्रत्याशी संजीव के पक्ष में की सभा, कहा भुरकुंडा : खनिजों का खजाना है झारखंड राज्य. हमने इसे लड़ कर हासिल किया था. इसे बचाने के लिए हम सभी लोगों को मिल कर चलने की जरूरत है. कोयला जैसे खनिजों से हमारी धरती भरी पड़ी है. कोई भी बाहरी कंपनी खनिज निकालने […]

शिबू ने झामुमो प्रत्याशी संजीव के पक्ष में की सभा, कहा
भुरकुंडा : खनिजों का खजाना है झारखंड राज्य. हमने इसे लड़ कर हासिल किया था. इसे बचाने के लिए हम सभी लोगों को मिल कर चलने की जरूरत है. कोयला जैसे खनिजों से हमारी धरती भरी पड़ी है. कोई भी बाहरी कंपनी खनिज निकालने आती है, तो उसे हमारी शर्त माननी होगी. स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा.
उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शुक्रवार को थाना मैदान भुरकुंडा में झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के पक्ष में आयोजित सभा में कही. शिबू सोरेन ने कहा कि 14 साल के शासन में सबसे ज्यादा भाजपा ने यहां राज किया है. वर्तमान हेमंत सरकार ने मात्र 14 महीनों में विकास के कई उल्लेखनीय काम किये हैं. झारखंड में झामुमो सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव में हम बहुमत प्राप्त करेंगे. राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे.
सभा को संबोधित किया : सभा को हाफिज गुलाम मुतरूजा, ग्यास खान, बीडी सिंह, संजय वर्मा, वीरेंद्र कुमार, रंजीत बेसरा, उदय मालाकार, हरिलाल बेदिया, मुकेश राउत ने भी संबोधित किया. सभा में जग्गू घांसी, अनिल एक्का, जगन्नाथ पासवान, इमामुल अंसारी, प्रशांत डे, राजेश मिश्र, वीरेंद्र कुमार, भवानी सिंह, टिंकू बेदिया, जमील अंसारी, प्रदीप बेदिया, अलीम अंसारी, रोहन राम, चमन मुंडा, लखन मुंडा, मंशा बेदिया, दौलत सिंह, योगेंद्र यादव, शैलेंद्र, गणोश भुइयां, पिंटू राय, शशि महतो, अमरेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण ठाकुर, श्रवण कुमार, ध्रुवनाथ सिंह, अश्विनी कुमार, बोधन बेदिया, विजय राम, रघु नायक, जयराम सिंह, मदन पासवान, उदय मेहता, कालीचरण करमाली, गहन टुडू, बहादुर मांझी, मन्नाराम टुडू, जितेंद्र बेदिया, मोहन सोरेन, रैना टुडू, मोहिबुल्ला वारसी आदि उपस्थित थे.
आकर्षण का केंद्र था तीर-कमान : सभा में बड़े आकार का तीर-कमान सबके आकर्षण का केंद्र था. सभा के दौरान तीर-कमान को ऊंचे स्थान पर रखा गया था. इस पर लोगों की निगाह बरबस पड़ रही थी. सभा में बड़कागांव विस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोग जुटे थे. समर्थक मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से जुलूस की शक्ल में पहुंच रहे थे. समर्थकों ने शिबू सोरेन को तीर धनुष भेंट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें