2बीएचयू-13-सड़क का हाल.कहा : किसी ने तीन दशक से नहीं लिए सुधी.उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पोटंगा पंचायत के आदिवासी बहुल करमाटील्हा के ग्रामीण आज भी एक अदद सड़क के लिए मोहताज हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस बार अभी तक कोई प्रत्याशी हम लोगों तक नहीं पहुंचा है. बीते 30 सालों से चुने जाने वाले विधायकों ने इस टोले की तरफ ईमानदारी से नहीं देखा है. भुरकुंडवा-असवा मुख्य पथ से इस टोले तक आने के लिए पगडंडीनुमा रास्ता है. बरसात में इस टोले तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है. रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी होती है. 40 घरों में सिमटे इस टोले में अधिकतर संताल आदिवासी निवास करते हैं. हालांकि उरीमारी सीसीएल द्वारा इस टोले में बिजली उपलब्ध करायी गयी है. चापानल भी लगा है. ग्रामीण तालाब व सड़क की मांग कर रहे हैं. कहा कि अब नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है. ग्रामीणों में जुगेश मुर्मू, पप्पू, मदन, सुकर, तालो मरांडी, दसईं ने अपनी पीड़ा प्रभात खबर प्रतिनिधि को बतायी. कहा कि सोच -समझ कर ही इस बार अच्छे नेता को वोट डालेंगे.
सड़क के लिए तरस रहे हैं करमाटील्हावासी
2बीएचयू-13-सड़क का हाल.कहा : किसी ने तीन दशक से नहीं लिए सुधी.उरीमारी.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पोटंगा पंचायत के आदिवासी बहुल करमाटील्हा के ग्रामीण आज भी एक अदद सड़क के लिए मोहताज हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस बार अभी तक कोई प्रत्याशी हम लोगों तक नहीं पहुंचा है. बीते 30 सालों से चुने जाने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement