23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल कर करेंगे क्षेत्र का विकास : रोशनलाल

2बीएचयू-8-पैदल मार्च करते रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा में हुआ पैदल मार्च.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, लोजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को भुरकुंडा कोयलांचल में पैदल मार्च किया. उन्होंने पटेल नगर, सुंदर नगर, भुरकुंडा, जवाहर नगर पंचायतों में मार्च कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान कहा कि क्षेत्र में विकास का काम आम और […]

2बीएचयू-8-पैदल मार्च करते रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा में हुआ पैदल मार्च.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, लोजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को भुरकुंडा कोयलांचल में पैदल मार्च किया. उन्होंने पटेल नगर, सुंदर नगर, भुरकुंडा, जवाहर नगर पंचायतों में मार्च कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान कहा कि क्षेत्र में विकास का काम आम और हम साथ मिल कर करेंगे. आपकी प्रत्येक समस्या को दूर करने का काम किया जायेगा. पैदल मार्च में देवेंद्र सिंह, दशरथ कुर्मी, डॉ संजय सिंह, रणवीर सिंह, महेंद्र महतो, कुमेल उरांव, जगतार सिंह, हरिनारायण साहनी, जुगल नायक, योगेश दांगी, जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, विजय साहू, दिलीप दांगी, संतन सिंह, कृष्णा सिंह, रोहित महतो, विंदेश बेदिया, प्रकाश नायक, अनुज पांडेय, सरोज सिंह, कामेश्वर मेहता, सतीश सिन्हा, मुन्ना श्रीवास्तव, सुनील महतो, अरविंद कुमार, प्रभाष दास, मनोज तिवारी, बबलू ठाकुर, नुनू पांडेय, लालमुनी ठाकुर, रमण शर्मा, रोबिन मुखर्जी, संजय पांडेय, संजय मिश्रा, कमलेश सिंह समेत कई लोग शामिल थे. दूसरी ओर, लादी, चिकोर आदि गांवों में भी श्री चौधरी ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. जनसंपर्क में बालेश्वर राम, सन्नी कुशवाहा, हरिनाथ महतो, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, टिकेश्वर महतो, राजन राम, दिनेश, सुरेश आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें