30 चितरपुर ई…जुलूस में शामिल महिलाएंगोला. प्रखंड की कई महिला मंडलों द्वारा शराब बंदी को लेकर धमनाटांड़ में जुलूस निकाला गया. जुलूस नीचे टोला, ऊपर टोला, करमाली टोला, शिवालय रोड होते हेमतपुर चौक तक गया. इसमें शामिल महिलाएं हाथों में तख्तियां लिये हुए थीं. जिस पर महुआ शराब बंद करो, परिवार को सुधारो, शराब खराब है…आदि नारा लिखा हुआ था. महिलाओं ने शराब पीने व बेचनेवालों को चेतावनी भी दी. नहीं मानने पर कार्रवाई करने की बात कही. महिलाओं का कहना था कि नशापान के कारण परिवार व समाज बरबाद हो रहा है. जिसे लेकर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. जुलूस में ललिता बाला देवी, सावित्री देवी, रेणुका देवी, मीना देवी, ललिता देवी, कमली देवी, चुनी देवी, बुधनी देवी, पिंकी देवी, होलिका देवी, लीपरी देवी, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, पार्वती देवी, कलावती देवी, वीणा देवी, पानको देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.
शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने जुलूस निकाला
30 चितरपुर ई…जुलूस में शामिल महिलाएंगोला. प्रखंड की कई महिला मंडलों द्वारा शराब बंदी को लेकर धमनाटांड़ में जुलूस निकाला गया. जुलूस नीचे टोला, ऊपर टोला, करमाली टोला, शिवालय रोड होते हेमतपुर चौक तक गया. इसमें शामिल महिलाएं हाथों में तख्तियां लिये हुए थीं. जिस पर महुआ शराब बंद करो, परिवार को सुधारो, शराब खराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement