नयानगर (बरकाकाना) : केंद्रीय कर्मशाला मुख्य द्वार पर गुरुवार शाम कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने की. संचालन यूनियन नेता योगेंद्र सिंह ने किया. गेट मीटिंग में पार्टी प्रत्याशी निर्मला देवी व उनकी पुत्री श्वेता उपस्थित थीं.
श्वेता ने कहा कि मेरे पापा योगेंद्र साव का एकमात्र सपना पूरे बड़कागांव का विकास करना है. श्वेता ने कहा कि जब पापा हमारे साथ होते थे, तो पूरे बड़कागांव की जनता को अपना परिवार बताते थे. पापा हमसे दूर हैं, लेकिन उनके सपनों को मेरी मम्मी पूरा करने का काम करेगी. प्रत्याशी निर्मला देवी ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी को रोकने के लिए योगेंद्र साव ने मुहिम चला रखी थी.
इससे घबरा कर साजिश रची गयी. उन्हें जेल भेजा गया. जिलाध्यक्ष श्री बेदी ने कोयला कर्मियों से निर्मला देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर शंभुनाथ झा, राकोमसं बरकाकना शाखा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, योगेंद्र सिंह, विजय ओझा, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष असगर अली, कृष्णा सिंह, महावीर राम, रणधीर गुप्ता, जितेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, नयुम अंसारी, राजेश कुमार, जगत महतो, मुज्जफर हुसैन, रामा ठाकुर, सुभाष राणा, अरविंद सिंह, मदन दांगी, मो सफिक, संजय झा, पवन झा, मनोज झा आदि उपस्थित थे.