23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइएमएम ऑपरेटरों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

कार्यसमिति का भी गठन किया गया रजरप्पा. रजरप्पा परियोजना में कार्यरत सभी एचइएमएम ऑपरेटरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अवधेश प्रसाद सिंह व संचालन रमेश विश्वकर्मा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल गनी खान एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवचरण करमाली उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि […]

कार्यसमिति का भी गठन किया गया रजरप्पा. रजरप्पा परियोजना में कार्यरत सभी एचइएमएम ऑपरेटरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अवधेश प्रसाद सिंह व संचालन रमेश विश्वकर्मा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल गनी खान एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवचरण करमाली उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि प्रबंधन द्वारा ऑपरेटिंग एलाउएंस बंद कर दिया गया है. कैंटिन की दयनीय स्थिति है. चालकों को मिलने वाला सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया है. मशीनों में सुरक्षा उपकरणों का अभाव, मशीनों के रख-रखाव में कमी, हॉल रोड की स्थिति दयनीय आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. समस्याओं को दूर करने की मांग रखी गयी. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ रजरप्पा परियोजना कार्य समिति का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक रमेश विश्वकर्मा, अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वकर्मा, बसंत कुमार महतो, श्यामलाल बंजारे, सचिव अब्दुल साहिद, सह सचिव राजेंद्र पांडेय, कुलदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, संगठन सचिव भोला यादव, अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद राम, कार्यालय मंत्री राजकुमार, सुरेश तुरी को बनाये गये. इसके अलावा मनोरंजन सिंह, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, चुंदा उरांव, रमेश महतो सहित कई लोग कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. मौके पर बालेश्वर महतो, चंद्रिका सतनामी, टी आर दांगी, रेवालाल महतो, राम विलास करमाली, नरेश मुंडा, महादेव मांझी, जगदेव घटवार, गोपाल, ओमप्रकाश मुंडा, डी चौधरी, शिवचरण करमाली सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें