28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के सपने को साकार करेंगे : रोशनलाल

17बीएचयू-3-रसदा में कार्यकर्ताओं के साथ रोशनलाल.आजसू ने किया जनसंपर्क कई लोग आजसू में हुए शामिल.भुरकुंडा/भदानीनगर.बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा-आजसू के साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने पतरातू प्रखंड के लबगा, गेगदा, किन्नी, सालगो, जयनगर, रिवर साइड, जोबो, खपिया, जुमरा व कडरू में जनसंपर्क अभियान चलाया. रसदा में ज्वाइनिंग कार्यकर्ता का आयोजन किया गया. इसमें सुभाष यादव, […]

17बीएचयू-3-रसदा में कार्यकर्ताओं के साथ रोशनलाल.आजसू ने किया जनसंपर्क कई लोग आजसू में हुए शामिल.भुरकुंडा/भदानीनगर.बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा-आजसू के साझा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने पतरातू प्रखंड के लबगा, गेगदा, किन्नी, सालगो, जयनगर, रिवर साइड, जोबो, खपिया, जुमरा व कडरू में जनसंपर्क अभियान चलाया. रसदा में ज्वाइनिंग कार्यकर्ता का आयोजन किया गया. इसमें सुभाष यादव, पिंटू साव, उमेश ठाकुर, सुखदेव साव, अरुण साव, विनोद ठाकुर, भरत साव, संता कुमार, बबलू साव, मोती साव, सीताराम साव, उदयनाथ साव, नरेश साव, धनेश्वरी देवी, ललिता देवी, विजय ठाकुर, सत्यनारायण साव, धनेश्वर साव, कृष्णा राम, संदीप साव, नंदलाल महतो, सागर साव, रामू साव, मुखदेव मुंडा, लालू यादव, रीना देवी, मालती देवी व सुनीता देवी ने आजसू का दामन थामा. मौके पर रोशनलाल चौधरी ने कहा कि जीत दर्ज करने के बाद वह जनता के सपने को पूरा करके दिखायेंगे. जुमरा में सहजनाथ बेदिया की अध्यक्षता में बैठक कर ग्रामीणों ने रोशनलाल को विजयी बनाने का संकल्प लिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मदन मुंडा, मोतीनारायण सिंह, जगमोहन बेदिया, विंदेश बेदिया, बालेश्वर करमाली, तिलेश्वर बेदिया, जयेश्वर महतो, बासुदेव बेदिया, मदन बेदिया, रसदा में कुमेल उरांव, योगेश दांगी, राजाराम प्रजापति, जितेंद्र मुंडा, सागर प्रसाद, नंदलाल महतो, भरत साव, विजय साहू, कमलेश सिंह, संजय यादव, भुवनेश्वर महतो, राजू सुंडी, कौलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें