जेएमएम पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक. 19 को करेंगे नामांकन.15बीएचयू-6-बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संजीव.भुरकुंडा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया को जिताने के लिए शनिवार को पतरातू प्रखंड झामुमो बूथ कमेटी की बैठक भुरकुंडा में हुई. बैठक के पूर्व प्रत्याशी संजीव बेदिया ने भगवान बिरसा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. बैठक में संजीव बेदिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता हमारा साथ दे. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो ने हमेशा संघर्ष किया है. इस बार झामुमो के नेतृत्व में लोग यहां परिवर्तन लाने का काम करें. बूथ कमेटी में शामिल कार्यकर्ताओं ने संजीव बेदिया की जीत का संकल्प लिया. संजीव ने बताया कि 19 नवंबर को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बैठक में हरिलाल बेदिया, प्रभात साहू, गुलाम मुर्तुजा, चरेंद्र बेदिया, सिमू शर्मा, अलीम अंसारी, साधुशरण सिंह, रंजीत बेसरा, वीरेंद्र हांसदा, संजय वर्मा, उदय मालाकार, हाफिज, जयप्रकाश बेदिया, टिंकू बेदिया, संजय सिंह, कामेश्वर करमाली, बिहारी साव, शौकत अंसारी, मुमताज अंसारी, जग्गू घांसी, प्रभु बेदिया, इमामुल, ध्रवनाथ सिंह, सीताराम बेदिया, जयलाल सिंह, योगेंद्र साव, रामलखन, सिमू शर्मा, मुकेश राउत, शंकर सिंह, अशोक रजक, विनय तिग्गा, आनंद ठाकुर, दौलत सिंह, संदीप उरांव, धनराज, मुकेश, तुल्ला खान, सीताराम मुंडा, अरविंद बेदिया, राजेश बेदिया, सुरेंद्र साव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पेज सात…. क्षेत्र के विकास लिए झामुमो का साथ दे: संजीव
जेएमएम पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक. 19 को करेंगे नामांकन.15बीएचयू-6-बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संजीव.भुरकुंडा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया को जिताने के लिए शनिवार को पतरातू प्रखंड झामुमो बूथ कमेटी की बैठक भुरकुंडा में हुई. बैठक के पूर्व प्रत्याशी संजीव बेदिया ने भगवान बिरसा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement