28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर प्रखंड अंतर्गत छह कोषंाग बनाये गये

पतरातू. विधानसभा चुनाव 2014 के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर छह कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के लिए वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप द्वारा कार्मिक, सामग्री, आदर्श आचार संहिता, प्रशिक्षण, इवीएम व वाहन कोषांग का गठन किया गया […]

पतरातू. विधानसभा चुनाव 2014 के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर छह कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के लिए वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप द्वारा कार्मिक, सामग्री, आदर्श आचार संहिता, प्रशिक्षण, इवीएम व वाहन कोषांग का गठन किया गया है. जिसमें कार्मिक कोषांग में वरीय पदाधिकारी बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, नोडल पदाधिकारी बीएओ अक्षयवर सिंह, सामग्री कोषांग में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, कनीय अभियंता रंजीत बहादुर सिंह, अशोक कुमार दास व कौलेश्वर कपरदार, आदर्श आचार संहिता कोषांग में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुदर्शन चौबे, प्रशिक्षण कोषांग में सीडीपीओ चंदा रानी, बीइइओ रहमत अली, सहायक शिक्षक अरुण कुमार मिश्र, ईवीएम कोषांग में बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कनीय अभियंता भारत भूषण व वाहन कोषांग में सीओ रितेश जायसवाल व अंचल निरीक्षक शिबू उरांव की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सभी कोषांगों में पर्यवेक्षक व कर्मियों के रूप में प्रधान सहायक, नाजिर, सहायक, लेखा लिपिक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जन सेवक, अनुसेवकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अंचल क्षेत्र में तीन जगहों पतरातू थाना, सर्किट हाउस व भदानीनगर थाना के सामने ब्रैकेटिंग लगाया जायेंगे. इस स्थानों पर सीआरपीएफ, स्थानीय थाना व प्रखंड-अंचल द्वारा प्रतिनियुक्ति अधिकारी होंगे. फोटो फाइल 1पीटीआर में सीओ रितेश जायसवालअंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि पांच नवंबर तक फार्म छह में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ें. साथ ही प्रपत्र को शीघ्र कार्यालय में जमा करें. सीओ द्वारा सभी बीएलओ को 24 घंटे अपना मोबाइल चालू रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अपना नाम मतदाता सूची में जांच लें. किसी प्रकार की त्रुटि या नाम छूटा होने की स्थिति में अविलंब फार्म छह भर कर संबंधित बीएलओ के पास जमा करें. मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देशचुनाव आयोग द्वारा बीडीओ, सीओ समेत प्रखंड व अंचल कर्मियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बीडीओ को मतदान केंद्र संख्या 187 से 272 व सीओ को 273 से 368 का भौतिक सत्यापन कर उपायुक्त कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें मतदान केंद्र का नाम, मतदाताओं की संख्या, विद्युतीकरण, शौचालय, पेयजल, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था को देखना है. साथ ही थाना प्रभारी से पुलिस बल प्राप्त कर वैसे क्षेत्र जहां मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना है, जैसे होटल, ढाबा, शराब की दुकानों पर अविलंब छापामारी का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें