तीसरे दिन भी निकली रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरी फोटो फाइल 27आर-ई-प्रभात फेरी में शामिल लोग.रामगढ़. गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभात फेरी सोमवार को तीसरे दिन भी निकाली गयी. प्रभात फेरी रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर किला मंदिर, चट्टी बाजार व झंडा चौक होते हुए गुरुद्वारा रोड स्थित सिंह स्पोर्ट्स प्रतिष्ठान पहुंची. यहां स्व मंगल सिंह सोनी व माता स्व सुरजीत कौर सोनी के परिजनों ने बलविंदर सिंह सोनी, पुष्पेंदर सिंह सोनी व बलबीर सिंह सोनी की अगुआई में निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी का स्वागत किया. श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुल्लू आनंद ने प्रतिष्ठान के संचालन अमनदीप सोनी व परमदीप सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, अवतार सिंह सैनी, रघुवीर सिंह छाबड़ा, कुलवंत सिंह मारवा, गुल्लू आनंद, मनवीर गुजराल, रंजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह, जितेंद्र पवार, हरजीत कालरा, नरेंद्र सिंह गांधी, नरेंद्रपाल सिंह गुजराल, इंदरजीत सिंह कोहली, कुलजीत होरा, मंजीत सिंह भुसरी, देवेंद्र पाल सिंह सोनी, सुरेंद्र बेदी, दौलत सिंह, कंवलजीत सिंह लांबा, राजा गांधी, मंजीत सिंह गांधी,निरंजन सिंह सोनी, गुरमीत पलाहा, हरविंदर सैनी, जगजीत सिंह, रमन गांधी, रंजू अरोरा, लवली गांधी, डॉ मनवीर गांधी, पिंकी गांधी, विक्की लांबा, रंजीत कौर पवार, माता महेंद्र कौर अरोरा, जसप्रीत कौर जॉली, बलविंदर कौर छाबड़ा, जसप्रीत कौर सोनी, रघुबीर कौर सलूजा, रज्जी छाबड़ा, निक्की लांबा, पम्मी गांधी, सीमा कोहली आदि शामिल थे.
श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी का गायन किया
तीसरे दिन भी निकली रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रभात फेरी फोटो फाइल 27आर-ई-प्रभात फेरी में शामिल लोग.रामगढ़. गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभात फेरी सोमवार को तीसरे दिन भी निकाली गयी. प्रभात फेरी रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर किला मंदिर, चट्टी बाजार व झंडा चौक होते हुए गुरुद्वारा रोड स्थित सिंह स्पोर्ट्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement