घाटोटांड़ : 11 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद महाप्रबंधक कार्यालय परिसर गेट के समक्ष आम सभा हुई.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन रैयतों की जमीन के बदले जल्द से जल्द लंबित नौकरी व मुआवजे का भुगतान करे. आउट सोर्सिग कार्यो में स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता दे. कहा गया कि 13 मई से पूर्व मांगें नहीं मानने पर वेस्ट बोकारो डिवीजन का चक्का जाम कराया जायेगा.
रैली सह प्रदर्शन में मनु महतो, शशि पाठक, अगम सिंह, विजय बहादुर सिंह, मदन प्रसाद, शिवरतन सिंह, अनिल सिंह, राम लखन सिंह, बसंत नारायण महतो, राज कुमार ठाकुर, महेंद्र शर्मा, रियाज अहमद, मंजूर आलम, उर्मिला देवी, दिलीप यादव, अशोक, बीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू लखराज सिंह, जगदीश रजवार, राम बली चौहान, नागेश्वर महतो, मुन्ना खान आदि शामिल थे.
इसके बाद टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल भवानी सिंह निर्वाण को मांग पत्र दिया गया. इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता व समर्थक स्थानीय सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप परिसर में जमा हुए. यहां से जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह की अगुआई में रैली निकाली गयी. इसमें पूर्व विधायक मनोज यादव, शहजादा अनवर, सीपी संतन आदि शामिल हुए.