उरीमारी : रैयत विस्थापित मोर्चा, उरीमारी शाखा की बैठक मंगलवार को पोटंगा स्थित विस्थापित कार्यालय के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष संजय करमाली ने की. संचालन शाखा सचिव विनोद हेंब्रम ने किया. उपाध्यक्ष संजय करमाली ने कहा कि उरीमारी प्रबंधन को पूर्व में गांव की समस्या को लेकर छह जनवरी व 27 जनवरी को दो बार मांग पत्र सौंपा जा चुका है.
Advertisement
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
उरीमारी : रैयत विस्थापित मोर्चा, उरीमारी शाखा की बैठक मंगलवार को पोटंगा स्थित विस्थापित कार्यालय के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष संजय करमाली ने की. संचालन शाखा सचिव विनोद हेंब्रम ने किया. उपाध्यक्ष संजय करमाली ने कहा कि उरीमारी प्रबंधन को पूर्व में गांव की समस्या को लेकर छह जनवरी व 27 जनवरी […]
मांग पत्र में भुरकुंडुवा व रस्का टोला में पीसीसी व नाली का निर्माण कराने, भुरकुंडुवा सरना स्थल की चहारदिवारी कराने, भुरकुंडुवा व रस्का टोला में डीप बोरिंग कराकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने, भुरकुंडुवा से उरीमारी तक आवागमन के लिए अलग सड़क बनाने, रस्का टोला मैं दो कलवर्ट का निर्माण कराने, विस्थापितों को प्रमाण पत्र देने, दोनों टोला में चार फेज में बिजली कनेक्शन देने की मांग की गयी है.
लेकिन प्रबंधन द्वारा अब तक मांगों पर किसी भी तरह की पहल नहीं की गयी है. बैठक में कहा गया कि यदि उरीमारी प्रबंधन हमारी सात सूत्री मांग पर पांच दिनों के अंदर पहल नहीं करता है, तो मोर्चा छठे दिन से आंदोलन शुरू कर देगा. इसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. मौके पर पंकज हेंब्रम, अजय करमाली, सुखराम बेसरा, विजय सोरेन, महेश बेसरा, अजय बेसरा, आनंद बेसरा, महावीर मुर्मू, संजय सोरेन, दिनेश टुडू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement