रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती के बंद आवास से बीती रात चोरी की घटना हुई. घटना के संबंध में सीसीएल अस्पताल नई सराय के कर्मी लक्ष्मण राम जोशी ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि एक माह पूर्व इस घर में गृह प्रवेश कराया था. इसके बाद वह इसी घर में रह रहा था.
बीती रात पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वह पत्नी को लेकर अस्पताल चला गया. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और घर से लगभग 20000 के बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ इंस्पेक्टर वह थाना प्रभारी विद्याशंकर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की.
पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि 1:30 बजे के लगभग तीन युवक संदेहास्पद स्थिति में इस क्षेत्र में घूम रहे थे. उन लोगों को रोके जाने पर वहां से भाग निकले. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्दी ही इस मामले का आरोपी पकड़ा जायेगा.