27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल चलाये बलकुदरा खदान

7बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित लोग.विस्थापित समिति की बैठक 19 को ज्ञापन सौंपने का निर्णय.भदानीनगर. स्थानीय विस्थापित मोरचा की बैठक ग्राम कुरसे स्थित पंचायत भवन में मुखिया रामदास बेदिया की अध्यक्षता व कुलदीप यादव के संचालन में हुई. बैठक में बलकुदरा कोयला खदान के चालू होने का स्वागत किया गया. खदान को आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने […]

7बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित लोग.विस्थापित समिति की बैठक 19 को ज्ञापन सौंपने का निर्णय.भदानीनगर. स्थानीय विस्थापित मोरचा की बैठक ग्राम कुरसे स्थित पंचायत भवन में मुखिया रामदास बेदिया की अध्यक्षता व कुलदीप यादव के संचालन में हुई. बैठक में बलकुदरा कोयला खदान के चालू होने का स्वागत किया गया. खदान को आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने पर चिंता जतायी गयी. कहा गया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से खदान चलने पर ग्रामीण हितों की पूर्ति नहीं हो पायेगी. इसलिए सीसीएल प्रबंधन स्वयं खदान चलाने की जिम्मेवारी उठाये. बैठक में केंद्रीय कमेटी भी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष जिप सदस्य झरी मुंडा, सचिव प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव, महासचिव राणा प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष भवानी गोप, मोहन सिंह, प्रवक्ता वीरेंद्र यादव, संगठन मंत्री महेंद्र यादव, संगठन सचिव मुखिया रामदास बेदिया, सह सचिव दीपक ठाकुर, संदीप उरांव चुने गये. निर्णय हुआ कि 19 अगस्त को सीसीएल महाप्रबंधक को प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में संदीप उरांव, मुखिया जगदीश बेदिया, पंसस जनार्दन मुंडा, रामाशंकर यादव, मनोहर करमाली, योगेंद्र यादव, बालेश्वर करमाली, प्रेम मुंडा, भरत लिंडा, अरविंद, संतन प्रजापति, नकुल सिंह, मिहिलाल, विनोद, अब्दुल अंसारी, अनिल ठाकुर, दीपक सिंह, गणेश बेदिया, सन्नी यादव, जगन्नाथ मुंडा, सुमन यादव, अनूप उरांव, गोपाल उरांव, रिझू मुंडा, दीपक ठाकुर, अनिल खरवार सहित कुरसे, बलकुदरा, देवरिया, लादी, भंडरा, मतकमा, चिकोर, रसदा, जयनगर, लबगा आदि दर्जनों गांव के कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें