कुजू : भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में शुक्रवार को कुजू बस्ती, पुराना बाजार, केबी गेट, कुजू चौक, मुरपा, चटनियां बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में जगेश्वर प्रजापति, अंशु गुप्ता, गणेश सोनी, मन्नू महतो, रामदेव प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, संतोष मेहता, प्रेम महतो, पिंटूलाला, कृष्णा सिंह, रवि साहू, आशीष कुमार, अविनाश कुमार, भरत प्रसाद, मिथिलेश मेहता, राजेश प्रसाद, श्रवण शाह, मोनू सिंह, संतोष रजवार शामिल थे.
कुमार महेश के समर्थकों की बैठक: चैनपुर. निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह के समर्थकों ने नावाडीह स्थित महावीर महतो के आवास में बैठक की. बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर त्रिभुवन प्रसाद, संजय प्रसाद, राजेश प्रसाद, महावीर महतो, सीताराम प्रसाद, डॉ देवनारायण महतो, बासदेव महतो, बोधी महतो, भुनेश्वर महतो, संजय महतो, महेश महतो, सिकंदर महतो मौजूद थे.