Advertisement
सिकिदिरी : एक साथ तीन अर्थी देख रो पड़ा पूरा गांव
चकला मोड़ दुर्घटना. कुच्चू पंचायत के खभावन गांव में सुबह से ही पसरा था मातम सिकिदिरी : कुच्चू पंचायत के खभावन गांव में मंगलवार को सुबह से ही मातम पसरा था. जब एक साथ तीन शव अंतिम संस्कार के लिए निकाला गया, तो पूरा गांव रो रहा था. वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख गमगीन […]
चकला मोड़ दुर्घटना. कुच्चू पंचायत के खभावन गांव में सुबह से ही पसरा था मातम
सिकिदिरी : कुच्चू पंचायत के खभावन गांव में मंगलवार को सुबह से ही मातम पसरा था. जब एक साथ तीन शव अंतिम संस्कार के लिए निकाला गया, तो पूरा गांव रो रहा था. वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख गमगीन थी.
वहीं गांव में चीत्कार सुनाई दे रहा था. मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. ग्रामीण व आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे. सभी ईश्वर से दुआ कर रहे थे कि इतना बड़ा दुख किसी को ना दें. उधर, सिंदरी तोपा के दयानंद बेदिया व पंडरिया जरा के कमलेश बेदिया के शव का एक ही जगह अंतिम संस्कार किया गया. ज्ञात हो कि खभावन गांव की बुधनी देवी, मनीषा कुमारी व गुलिस्ता देवी तथा सिंदरीतोपा के दयानंद बेदिया व पंडरिया जरा के कमलेश बेदिया की सोमवार को चकला मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.
ढांढस बंधाने पहुंचे कई लोग : मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए कई लोग खभावन, सिंदरीतोपा व पंडरिया जरा पहुंचे. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप, आजसू प्रत्याशी रामधन बेदिया, पूर्व मुखिया रामानंद बेदिया सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल थे.
दाह संस्कार के लिए मिले तीन-तीन हजार : तीन मृतकों के परिजन को दाह संस्कार के लिए अंचल कार्यालय की अोर से तीन-तीन हजार रुपये का चेक दिया गया.
इनमें बुधनी देवी, गुलिस्ता देवी व दयानंद बेदिया के परिजन शामिल थे. चेक अनगड़ा के सीआइ शैलेश कुमार व नाजीर धर्मवीर तिर्की ने दिया. सीआइ ने कहा कि मनीषा कुमारी व कमलेश बेदिया की उम्र की सत्यता की जांच के बाद उनके परिजन को राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement