रामगढ़ : सर्वधर्म समन्वय परिषद, रामगढ़ की ओर से लोगों ने अयोध्या मामले में फैसला आने पर देश के सभी नागरिकों से संयम बरतने की अपील की है. जारी अपील में लिखा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है. यह देश का अत्यंत संवेदनशील मामला है. फैसला जो भी आयेगा, सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए.
हर कीमत पर भाईचारा, प्रेम व शांति बनाये रखने की जवाबदेही हम सब की है. यह हमारी परीक्षा की घड़ी है. हर कीमत पर हम अपना संयम बनाये रखें. सर्वधर्म समन्वय परिषद की ओर से अपील जारी करने वालों में शंकर चौधरी, शहजादा अनवर, रणंजय कुमार कुंटू, अबू अहमद, बलराम सिंह, फादर करमा कच्छप, जगजीत सिंह सोनी, बसंत हेतमसरिया, डॉ लियो ए सिंह, अनमोल सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, सुबोध पांडेय, धनंजय कुमार, बासुदेव महतो, कमल बगड़िया, आशुतोष कुमार सिंह, डॉ शारदा प्रसाद, डॉ के चंद्रा, डॉ बीएन ओहदार, राजेंद्र नायक, महेंद्र पाठक, जोगेंद्र उपाध्याय, पन्नालाल राम शामिल थे.