Advertisement
रामगढ़ : उप कार्मिक प्रबंधक सहित छह आरोपी भेजे गये जेल
मजदूर नेता के अपहरण की साजिश का आरोप रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने नयीसराय माइंस रेस्क्यू स्टेशन (एमआरएस) कॉलोनी निवासी मजदूर नेता सह करमा परियोजना में ओवरमैन पद पर कार्यरत राजकुमार ठाकुर को साजिश के तहत अपहरण की कोशिश के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया. भर्रा बोकारो निवासी […]
मजदूर नेता के अपहरण की साजिश का आरोप
रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने नयीसराय माइंस रेस्क्यू स्टेशन (एमआरएस) कॉलोनी निवासी मजदूर नेता सह करमा परियोजना में ओवरमैन पद पर कार्यरत राजकुमार ठाकुर को साजिश के तहत अपहरण की कोशिश के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया. भर्रा बोकारो निवासी सैयद राजा, तसलीम, दुसाध मुहल्ला रामगढ़ निवासी सहनसा खान, जाफर, वकील मंसुरी, अमन खान व एमआरएस के उप कार्मिक प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने रामगढ़ थाना में साजिश के तहत अपहरण की कोशिश के मामले में सभी सात लोगों को अभियुक्त बनाया था. शनिवार की रात पुलिस ने उप कार्मिक प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव के नयीसराय सरकारी आवास में जाकर सर्च किया. बाद में पुलिस उसे अपने साथ रामगढ़ थाना लायी.
यहां मामले के संबंध में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. शनिवार दोपहर राजकुमार ठाकुर के अपहरण का प्रयास छह लोगों ने किया था. पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर छह लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच में यह बात सामने आयी थी कि उक्त छह लोगों को स्टेशन के उप कार्मिक प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने बुलाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement