गोला में यौन शोषण से तंग आकर किशोरी ने जान दी
गोला (रामगढ़) : गोला बनतारा स्थित नायक टोला की 17 वर्षीय छात्र रूपा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली. रविवार को रूपा का शव घर में फंदे पर लटका मिला.
रूपा ने अपने पिता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें कहा कि घुटूवा निवासी अजीत बेदिया ने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाया. फिर चंद्रदेव नायक ने ब्लैकमेलिंग कर कई बार दुष्कर्म किया.
पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पुलिस सुसाइड नोट व मोबाइल कॉल डिटेल की जांच में जुट गयी है.