गिद्दी (हजारीबाग) : नशे में धुत 23 वर्षीय डेविड महली ने शनिवार की रात पड़ोस की 60 वर्षीया महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. पकड़ेजाने पर परिजन व पड़ोस की महिलाओं ने उस युवक की धुनाई कर दी. पर अर्धनग्न अवस्था में ही आरोपी किसी तरह वहां से भाग निकला.
परिजनों ने उसके कपड़े को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने गिद्दी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा : शनिवार की रात वह अपने क्वार्टर में अकेली सोयी हुई थी. रजरप्पा से अपने दोस्त डब्ल्यू मुंडा की शादी से लौटने के बाद पड़ोसी युवक डेविड महली उसके क्वार्टर में रात 12.30 बजे के आसपास घुस गया. वह नशे में था.
डेविड ने अपना कपड़ा खोल लिया व जबरन दुष्कर्म किया. हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. नशे में होने के कारण आरोपी वहीं सो गया. पीड़िता ने अपने पुत्रों व पड़ोसी को आपबीती सुनायी.