सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग ने कहा, ब्लॉक टू धवैया में
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया गांव में 2015 से कोयला उत्पादन का कार्य उत्पादन हो जायेगा. उक्त बातें सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग ने पत्रकारों से वीआइपी रेस्ट हाउस में कही.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में रैयत विस्थापितों का भूमि का सत्यापन कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के बाद उन्हें नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास दिया जायेगा. दूसरे चरण में वन विभाग की भूमि का क्लीयरेंस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रैयतों के अलावा गैरमजरूआ खास जमीन भी सीसीएल द्वारा अधिगृहीत की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीसीएल की पुरानी खदानों में नयी मशीनें दी जायेंगी. ब्लॉक टू में नयी मशीनें लगायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर सेक्शन एक में आउटसोर्सिग का कार्य पुन: शुरू किया जायेगा. फिलहाल चेनानी कंपनी द्वारा किया जा रहा कार्य पिछले वर्ष से बंद है.